Fri. Nov 8th, 2024

महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की लगातार चौथी जीत, वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया

महिला विश्व कप के अपने चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इसके साथ ही कंगारू टीम अंकतालिका में पहले पायदान पर आ गई है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने 132 रन लक्ष्य था, जिसे कंगारू टीम ने तीन विकेट खोकर 31 ओवर के अंदर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन विकेट लेने वाली एल्सी पेरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस टूर्नामेंट में यह वेस्टइंडीज की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले भारत ने कैरबियाई टीम को 155 रन से हराया था।

इस हार के साथ वेस्टइंडीज की टीम अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। कैरिबियाई टीम के पास चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ चार अंक हैं और उसका नेट रन रेट -1.233 का है। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत और न्यूजीलैंड की टीम उससे ऊपर हैं।

वेस्टइंडीज की खराब बल्लेबाजी
इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कैरिबियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चार रन के स्कोर पर दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान टेलर ने पारी को संभालने की कोशिश की पर किसी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। वेस्टइंडीज की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 45.5 ओवरों में 131 रन पर सिमट गई। कप्तान टेलर ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए एल्सी पेरी और गार्डनर ने तीन-तीन विकेट लिए। जॉनसन को दो और स्कट को एक विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए 132 रन का लक्ष्य मुश्किल नहीं था। कंगारू टीम ने तीन विकेट खोकर 30.2 ओवर में इसे हासिल कर लिया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की शुरुआथ बेहद खराब रही थी और छह रन के स्कोर पर कप्तान लेनिंग और एलिसा हीली आउट हो चुकी थी। इस समय ऐसा लगा कि वेस्टइंडीज एक बार फिर लक्ष्य का बचाव कर लेगी, लेकिन रेचल हायेंस और बेथ मूनी ने अर्धशतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। हायेंस ने नाबाद 83 और मूनी ने नाबाद 28 रन बनाए।

वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यूज, शामीलिया कॉनेल और हर्नी को एक-एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *