Sun. Nov 24th, 2024

निजी स्कूलों की फीस प्रक्रिया की जांच शुरू

नई टिहरी:निजी स्कूलों में एडमिशन फीस लेने के मामले में शिक्षा विभाग ने कई स्कूलों की जांच के आदेश दिए हैं। नई टिहरी में आल सेंट कान्वेंट स्कूल, सेंट एंथनी, बीवीएस आदि स्कूलों की जांच शुरू कर दी गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक अनिनाथ ने बताया कि जांच में अगर कोई स्कूल नियम विरुद्ध फीस लेते हुए पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इन दिनों निजी स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है। कुछ दिन पहले अभिभावकों ने जिलाधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी कि निजी स्कूल पुराने छात्र-छात्राओं से भी एडमिशन फीस ले रहे हैं। जो नियम विरुद्ध है। इस मामले में नई टिहरी निवासी ज्योति डोभाल ने लिखित में जिलाधिकारी इवा श्रीवास्तव से शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी को भी शिकायत भेजी थी, जिसके बाद अब निजी स्कूलों की फीस प्रक्रिया की जांच शुरू कर दी गई है। शिकायतकर्ता ज्योति डोभाल ने शिकायत में आरोप लगाए थे कि एक ही स्कूल के परिसर में दो संस्थाओं के स्कूल भी चलाए जा रहे हैं। स्कूल की किताबों को भी एक ही व्यापारी से खरीदवाया जा रहा है। किताबों की फीस भी आनलाइन नहीं ली जा रही है और कैश मांगा जा रहा है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक अनिनाथ ने बताया कि नई टिहरी में आल सेंट कान्वेंट स्कूल, सेंट एंथनी और बीवीएस सहित अन्य स्कूलों की फीस प्रक्रिया की जांच की जा रही है। जांच में अगर कोई स्कूल नियम विरुद्ध फीस लेता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed