Wed. Nov 27th, 2024

पहली बार सहायक कोच के तौर पर जुड़े इस खिलाड़ी का दावा, कोई भी जीत सकता है आइपीएल का खिताब

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स टीम के सहायक कोच अजित अगरकर का माना है कि टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम को फेवरेट नहीं कहा जा सकता है। क्रिकेट के इस छोटे फार्मेट में कोई भी टीम विजेता बन सकती है। आइपीएल पहले सीजन की विनर टीम राजस्थान रायल्स के बारे में भी किसी ने नहीं सोचा था कि साधारण सी दिखने वाली टीम चैंपियन बन जाएगी। क्रिकेट को अनिश्चित्ताओं का खेल कहा जाता है। क्रिकेट में ऐसे ढेरों उदाहरण हैं जहां टीम ने आखिरी कुछ मिनटों में गेम को पलटा है।

बातचीत करते हुए उन्होंने कहा ‘टी 20 क्रिकेट में कोई मजबूत या कमजोर टीम नहीं है, काश यह सच होता और आप एक या दो टीमों को चुन सकते थे लेकिन ऐसा नहीं है। हमारे पास आईपीएल के हर सीजन का उदाहरण है जहां किसी भी टीम को हराना आसान नहीं है। यदि आप आइपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रायल्स की टीम की बात करें तो आक्शन में जिस तरह की टीम चुनी गई थी उस पर सब हंस रहे थे लेकिन उन्होंने ट्राफी जीती’

आपको बता दें कि 23 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अजित अगरकर को सहायक कोच के तौर पर जोड़ने की घोषणा की थी। दिल्ली के कोचिंग स्टाफ की बात करें तो आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हेड कोच, प्रवीण आमरे सहायक कोच, जेम्स होप्स सहायक कोच और शेन वाटसन को सहायक कोच के तौर पर टीम से जुड़े हैं।

अगरकर के अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 191 वनडे मैचों में 288 जबकि 26

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *