आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन और श्रीकांत से होगी उम्मीदें
बर्मिघम, । दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू, फार्म में चल रहे लक्ष्य सेन और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत पर बुधवार से शुरू हो रही आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सभी की नजरें टिकी होंगी। इन खिलाड़ियों पर भारत के खिताब के 21 साल के सूखे को खत्म करने का दारोमदार होगा।
सिंधू, साइना नेहवाल और श्रीकांत जैसे भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी आल इंग्लैंड चैंपियनशिप का खिताब जीतने में नाकाम रहे हैं। पुलेला गोपीचंद (2001) और प्रकाश पादुकोण (1980) ही भारत के लिए इस टूर्नामेंट में खिताब जीत पाए हैं। छठी वरीय सिंधू एक बार फिर जीत की दावेदार के रूप में उतरेंगी, जबकि लक्ष्य ने इस सुपर 1000 टूर्नामेंट से पहले लगातार अच्छा प्रदर्शन करके उम्मीद जगाई है। सिंधू अपना अभियान चीन की वैंग झी यी के खिलाफ शुरू करेंगी। साइना को पहले दौर में ही थाइलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत को पहले दौर में थाइलैंड के केंताफोन वेंगचेरोन से भिड़ना है।