करौली में खाद्य पदार्थों के 23 सैंपल जांच में फेल:157 में से 115 सैंपल की रिपोर्ट आई, मिलावटखोरों पर लगाया 1.73 लाख का जुर्माना
करौली जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं। पिछले 3 महीने में विभाग द्वारा 157 सैंपल लिए गए थे, इनमें से अब तक 115 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। इन सैंपलों में से 23 सैंपल अमानक पाए गए हैं। सैंपल फेल होने के बाद विभाग ने इन मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 लाख 73 हजार रुपए से ज्यादा का जुर्माना लगाया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीणा ने बताया कि प्रदेशव्यापी त्रैमासिक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में गठित टीम ने मिलावट खोरी पर लगाम कसने के लिए जिलेभर से नमूने लेकर उनकी प्रयोगशाला में जांच कराई। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 157 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 115 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। जांच रिपोर्ट में 23 सैंपल अमानक पाए जाने पर मिलावटखोरों के खिलाफ 1 लाख 73 हजार 200 रुपए का जुर्माना जुर्माना मिलावटखोरों पर निर्धारित किया है।