कार्बेट नेशनल पार्क में सफारी करना हुआ मंहगा, अब इस बात के लिए और चुकाना होगा शुल्क
कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी। कार्बेट प्रबंधन ने गाइड शुल्क महंगा कर दिया। अब पर्यटकों को सफारी में साथ जाने वाले गाइड को सौ रुपये अधिक देना पड़ेगा। नेचर गाइड काफी समय से अपना शुल्क बढ़ाने की मांग की रहे थे।
ढाई सौ नेचर गाइड हैं पंजीकृत
दरअसल कार्बेट पार्क में वर्तमान में ढाई सौ नेचर गाइड पंजीकृत हैं। जंगल, जैव विविधता, वन्य जीव और पक्षियों के बारे में अच्छी जानकारी रखने वाले को कार्बेट प्रशासन गाइड नियुक्त करता है। नियुक्त किए गए प्रत्येक गाइड का पंजीकरण कार्बेट कार्यालय में होता है। पंजीकृत गाइड ही कार्बेट में पर्यटकों के साथ सफारी के लिए जाता है। जंगल घुमाने के बाद गेट से बाहर आने पर पर्यटक गाइड को सात सौ रुपये उसकी फीस देगा।
अब आठ सौ रुपये देना होगा शुल्क
कार्बेट पार्क में पंजीकृत नेचर गइड पिछले कुछ समय से फीस में वृद्धि की मांग कर रहे थे। जिसका प्रस्ताव कार्बेट प्रशासन को दिया गया था। अब कार्बेट प्रशासन ने गाइडों के शुल्क में सौ रुपये वृद्धि किए जाने पर सहमति जताई है। अब पर्यटक को सात की जगह आठ सौ रुपये गाइड को देने होंगे। सीटीआर निदेशक राहुल ने बताया कि गाइड शुल्क में सौ रुपये की वृद्धि की गई है।
अनिवार्य है गाइड ले जाना
गाइड ले जाना हर प्रत्येक के लिए अनिवार्य किया गया है। गाइड पर्यटक को सफारी के नियमों की जानकारी देता है। इसके अलावा जंगल से संबंधित उसकी हर जिज्ञासा का समाधान भी करता है। इससे एक तरफ जहां स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है वहीं दूसरी तरफ पर्यटकों को कार्बेट के बारे में जानकारी होती है।