टेनिस टूर्नामेंट : वेंकट-कृष, आर्य-व्येट, धनंजय-दीप की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में
देहरादून: आइटीएफ जूनियर (अंडर-18) टेनिस टूर्नामेंट के बालक युगल वर्ग में वेंकट ऋषि बटलांकी-कृष त्यागी, आर्य भट्टाचार्य-व्येट ओब्रायन और धनंजय आत्रे-दीप मुनीम की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
शांति टेनिस एकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में मंगलवार को बालक-बालिका युगल वर्ग के मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग में वेंकट ऋषि बटलांकी-कृष त्यागी ने अयान अरोड़ा व हर्ष फोगट की जोडी को 7-5 व 6-0 से हराया। दूसरे मैच में आर्य भट्टाचार्य व व्येट ओब्रायन ने अधिरित अवल व सुरेश कीर्तिवासन की जोड़ी को 6-4 व 6-2 से पराजित किया। तीसरे मैच में धनंजय आत्रे व दीप मुनीम ने अरुनव मजूमदार व प्रत्यक्ष की जोड़ी को 4-6, 6-4 व 10-6 से शिकस्त दी।
इसके अलावा तरुण कोरवार व प्रज्जवल तिवारी ने वंश नंदल व अर्णव यादव को 6-0 व 6-3, फ्रांस के योशका सबोरोवस्की व भारत के चंदन शिवराज ने आर्यन अरोड़ा-सिद्धार्थ मराठे को 3-6, 6-2 व 10-7 से हराया। जसमीत दुहान व भूषण होबाम, निखिल डिसूजा व प्रणमव कोराड़े और निथिलन एरिक व ऋषिवंदन सदेशकुमार ने अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
बालिका वर्ग में रुमा गायकावारी व सोनल पटेल ने चाहना बुधभट्टी व पुष्टि लड्ढा की जोड़ी को 6-2 व 6-0 से हराया। इसके अलावा रिशिता रेड्डी व सोहिनी संजय मोहंती, चार्मी गोपीनाथ व विहाना श्रेष्ठा, तनीषा कांतम व पवित्रा पारिख, श्रीनिधि बालाजी व हर्षिनी एन नागराज, लक्ष्मी प्रभा ए व जननी रमेश, रियाह दुगर व हन्नाह नागपाल और नंदिनी दीक्षित व मधुरिमा सावंत की जोड़ी ने अपने-अपने मैच जीतकर अंतिम आठ में प्रवेश किया