Sat. Nov 23rd, 2024

नैनीताल से महज डेढ़ किमी दूर कृष्णापुर के चार हजार लोगों को अब नहीं करना पड़ेगा 20 किमी का सफर

नैनीताल,  : शहर से महज डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित कृष्णापुरवासियों की जल्द मार्ग बनने की मुराद पूरी होगी। क्षेत्रवासियों की लगातार मांग के बाद क्षेत्र में मार्ग निर्माण को लेकर 20 लाख की धनराशि जारी कर दी गई, मगर लोनिवि की ओर से टेंडर कराने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया जिस पर क्षेत्रवासियों ने भारी विरोध जताया। अब डीएम ने प्रशासन, लोनिवि, वन विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। साथ ही मार्ग निर्माण की कार्रवाई जल्द करने को कहा है

बता दें कि शहर से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर नगर पालिका का कृष्णापुर वार्ड मौजूद है। जहां चार हजार से अधिक जनसंख्या निवास करती है। मगर वर्षों से कृष्णापुर क्षेत्रवासी एक अदद सड़क के लिए तरस रहे हैं। क्षेत्र में वर्ष 1996-97 में सड़क बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था। मगर यह फाइलों में ही तक सिमट कर रह गया। कांग्रेस की सरकार में भी जब इंदिरा हृदेश लोनिवि मंत्री थी तो उन्होंने भी विभाग को सड़क का इस्टीमेट बनाने के लिए निर्देशित किया। मगर फिर भी क्षेत्र सड़क मार्ग से नहीं जुड़ सका।

2018 में तो बलियानाला की पहाड़ी पर हुए भारी भूस्खलन में क्षेत्र को जोड़ने वाला एकमात्र सीसी मार्ग भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिस कारण क्षेत्रवासियों का संपर्क एक तरह से शहर से कट गया। क्षेत्रवासियों को डेढ़ किलोमीटर दूर नैनीताल आने के लिए वीरभट्टी की ओर से करीब 20 किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। कई बार मांगों के बाद भी जब मार्ग निर्माण की राह नहीं खुली तो क्षेत्रवासियों ने चुनाव से पूर्व सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। लोगों का विरोध को देखते हुए डीएम ने जिला योजना से 20 लाख की धनराशि जारी करते हुए हल्द्वानी रोड स्थित कूड़ाखड्ड से कृष्णापुर तक सीसी मार्ग निर्माण करने के निर्देश लोनिवि को दिए।

जिसके बाद लोनिवि ने मार्ग निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया तो निपटाई, मगर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। जिस कारण क्षेत्र वासियों में अब फिर से भारी आक्रोश है। बीते दिनों क्षेत्रीय सभासद कैलाश रौतेला समेत तमाम क्षेत्रवासियों ने डीएम से मुलाकात की। लोगों ने जल्द क्षेत्र में मार्ग निर्माण करने की मांग की। जिस पर डीएम ने तहसीलदार, लोनिवि, वन विभाग और नगर पालिका को बुधवार को संयुक्त रूप से सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने क्षेत्र वासियों के साथ समन्वय बनाते हुए जल्द निर्माण कार्य शुरू करने को भी कहा है। साथ ही सर्वे रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजने के निर्देश दिए हैं।

डीएम नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने बताया कि हल्द्वानी रोड स्थित कूड़ा खड्ड से कृष्णापुर तक सीसी मार्ग निर्माण के लिए 20 लाख जिला योजना से जारी कर दिए गए है। साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। लोनिवि द्वारा वन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगा गया है। आज संयुक्त टीम क्षेत्र का निरीक्षण कर सर्वे रिपोर्ट सौपेगी। जिसके बाद मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed