फुलेरा नगरपालिका में ऑपरेशन संबल योजना:सरकार की सामाजिक पेंशन योजनाओं का मिलेगा लाभ

जयपुर जिले की फुलेरा नगर पालिका प्रशासन द्वारा सामाजिक सुरक्षा के लिए नवाचार की घोषणा करते हुए 2 मार्च से चलाए जा रहे हैं। ऑपरेशन संबल अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। मंगलवार को अधिशासी अधिकारी नगेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. संजय यादव, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य नविता वर्मा, पालिका के AEN हरीश बंशिया ने मौजूद प्रक्षिणार्थियो को ऑपरेशन संबल को लेकर उनके कार्य की जानकारी दी गई। अभियान में सामाजिक सुरक्षा, पेंशन योजना, दिव्यांगजनों, अनुसूचित जाति, जनजाति के सहायता करना। योजना के पात्र लोगों को चिन्हित कर उन्हें घर बैठे योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, पालनहार योजना, अनुसूचितजाति जनजाति अत्याचार सहायता, दिव्यांगजन डिजिटल प्रमाण पत्र बनवाने एवं सहायता योजनाओं को शामिल किया गया है। इस दौरान अध्यापक, बीएलओं सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।