भामाशाहों का सम्मान:शिक्षा अधिकारियों ने होनहार बालकों और भामाशाहों का सम्मान किया
टोंक रामावि बाडाजेरे किला में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एडीईओ चौथमल चौधरी रहे। विशिष्ट अतिथि समसा कार्यालय के एपीसी श्योप्रसाद मीणा व कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा थे। वरिष्ठ शिक्षक धनराज सिंह ने बताया कि समारोह में स्कूल के भामाशाहों, पूर्व विद्यार्थी, परिषद के सदस्यों प्रतिभावान छात्रों समेत सत्र की प्रत्येक गतिविधियों में भाग लेने वाले बालकों व भामाशाहों को सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक अलका शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों का सर्वागीण विकास होता है। इस मौके पर वार्ड पार्षद खालिद, शिव कुमार गुप्ता, प्रेमचन्द मीणा, रेशमा ममता शर्मा, सुमन संसोरिया, माया जाट हुमा फैजान, मीनाक्षी जैन, सुनिता शर्मा, हेमलता गुप्ता, मोहन शर्मा आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार महुआ गांव में डीआर एवं यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सम्पत महुआ व प्रधानाध्यापक रामावतार पुरोहित, गोपाल फौजी, महेन्द्र आदि ने होनहार बालकों को पुरस्कृत किया।