अच्छी पहल:महस्वा के सीनियर स्कूल के प्रत्येक कक्ष में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, विद्यार्थियों को मिलेगा आरओ का पानी
हिन्डौन श्रीमहावीरजी ग्रामीण क्षेत्र के भामाशाहों के सहयोग से सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने लगी है। इसी श्रृंखला में गांव महस्वा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। स्कूल के प्रत्येक कक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि बच्चों की पढ़ाई की निगरानी एवं अध्यापकों की मॉनिटरिंग हो सके। दूसरी ओर विद्यार्थियों को पीने के लिए शुद्ध ठंडे पानी के लिए आरओ वाटर कूलर लगाया जाएगा। यह घोषणा स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान भामाशाहों ने की है। स्कूल के विकास के लिए सरपंच शिमला मीना की ओर से 11 लाख रुपए के विकास कार्य करवाए जाने की भी बात कही गई है।
प्रधानाचार्य रजनसिंह गुर्जर ने बताया कि वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि टोडाभीम के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भय सिंह मीना थे और अध्यक्षता सरपंच शिमला मीना ने की। इसके अलावा करौली उपजिला प्रमुख रमेशी मीना, आईएसस भीमराज मीना, रामप्रसाद पटेल, समाजसेवी प्रेमराज मीना, लाखन मीना, अशोक सैन, सीताराम मीना, चौथमल, वैद्य राधेश्याम, नेतराम वकील, श्यामबिहारी विशेष रुप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। अतिथियों की ओर से बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई कर उच्च मुकाम हासिल करने की बात कही गई।
इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने भामाशाहों को स्कूल की गतिविधियों से अवगत कराते हुए विकास में सहयोग करने की अपील की। सरपंच शिमला मीना ने ग्राम पंचायत की ओर से 11 लाख रुपए विकास कार्य करवाने एवं प्रत्येक कक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा की। आईएएस अधिकारी भीमराज मीना ने एक लाख रुपए की लागत से वाटर कूलर लगवाने की घोषणा की ताकि विद्यार्थियों को आरओ का पानी उपलब्ध हो सके। स्कूल प्रबंधन की ओर से भामाशाहों का सम्मान किया गया।