Fri. Nov 8th, 2024

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी खबर, पहले मैच के लिए पूरी तरह फिट है यह बड़ा खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अच्छी खबर है. टीम के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ अब पूरी तरह फिट हो गए हैं और वह IPL के ओपनिंग मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने यह बड़ी अपडेट दी है. बातचीत में विश्वनाथन ने बताया कि रुतुराज पूरी तरह फिट हैं और वह सूरत में बाकी खिलाड़ियों के साथ IPL की तैयारी शुरू कर चुके हैं.

रुतुराज गायकवाड़ श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले ही चोटिल हो गए थे. उन्हें अभ्यास के दौरान हाथ में इंजरी हुई थी. इस वजह से वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. इससे पहले विंडीज के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज के ठीक पहले भी गायकवाड़ कोरोना संक्रमित हो गए थे.

रुतुराज गायकवाड़ CSK के प्रमुख खिलाड़ी हैं. IPL के पिछले सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. यही कारण है कि CSK ने नीलामी से पहले ही गायकवाड़ को रिटेन कर लिया था. चेन्नई की टीम सूरत के लाला भाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में IPL की तैयारी कर रही है. रविवार को यहां रुतुराज गायकवाड़ भी नजर आए. CSK ने गायकवाड़ का अभ्यास के लिए जाते हुए एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

दीपक चाहर पर सस्पेंस बरकरार
CSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के इस बार IPL खेलने पर सस्पेंस बरकरार है. वह अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. वह फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं. NCA से 100% फीट होने के सर्टिफिकेट के बाद ही चाहर IPL के लिए उपलब्ध हो पाएंगे. फिलहाल चेन्नई टीम को उनकी फिटनेस अपडेट का इंतजार है. बता दें कि चाहर इस IPL मेगा ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे. चेन्नई ने उन्हें 14 करोड़ में खरीदा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *