Fri. Nov 8th, 2024

दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

दक्षिण अफ्रीका ने जोहानिसबर्ग में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 194 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 37.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला 23 मार्च को सेंचुरियन में खेला जाएगा। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। 34 रन तक बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। कप्तान तमीम इकबाल एक रन, लिटन दास 15 रन, शाकिब अल हसन शून्य, मुशफिकुर रहीम 11 रन और यासिर अली दो रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद महमुदुल्लाह और अफिफ हुसैन ने बांग्लादेश की पारी संभाली। दोनों ने छठे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी निभाई। महमुदुल्लाह 25 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अफिफ ने अर्धशतक लगाया। अफिफ ने मेंहदी हसन के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी निभाई

अफिफ 107 गेंदों पर 72 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके लगाए। मेंहदी हसन 38 रन बनाकर आउट हुए। शोरिफुल इस्लाम दो रन बनाकर आउट हुए। आखिर में तास्किन अहमद नौ रन और मुस्तफिजुर रहमान दो रन बनाकर नाबाद रहे।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने पांच विकेट झटके। उन्होंने वनडे में दूसरी बार पारी में पांच विकेट लिए। वहीं, लुंगी एनगिडी, वायने पार्नेल, तबरेज शम्सी और रसी वान डर डुसेन को एक-एक विकेट मिला।

195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। यानेमन मलान और क्विंटन डिकॉक के बीच 86 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। मलान 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डिकॉक ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए और 41 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए।

यह उनके वनडे करियर का 28वां अर्धशतक रहा। इसके बाद काइल वैरेने और कप्तान तेम्बा बावुमा ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी निभाई। वैरेने ने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। बावुमा 52 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद वैरेने ने डुसेन के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका को मैच जिता दिया। वैरेने 77 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, डुसेन आठ रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से मेंहदी हसन, शाकिब और अफिफ ने एक-एक विकेट लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *