Mon. May 19th, 2025

बालगंगा कॉलेज जल्द हो जाएगा राजकीय

भिलंगना ब्लॉक के एक मात्र बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल के राजकीयकरण को लेकर छात्र-छात्राओं से लेकर अभिभावक लंबे समय से संघर्षरत हैं। बावजूद सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है, लेकिन इस बार राजकीय महाविद्यालय, पालीटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने समेत बालगंगा महाविद्यालय के राजकीयकरण की मांग पूरी होने की उम्मीद जगी है।

भिलंगना ब्लॉक की 182 ग्राम पंचायत से लेकर यहां से सटे जाखणीधार ब्लॉक के ढुंगमंदार पट्टी के 20 गांव के लिए भी घनसाली और चमियाला सबसे नजदीक पड़ता है। पूर्व में कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकार उन्हें आश्वासन दिया। बावजूद मांग पूरी नहीं हो पाई, जिससे छात्र-छात्राएं अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। क्षेत्र में संस्थान न होने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राएं उच्च और तकनीकी शिक्षा से वंचित रह रहे हैं। आर्थिक रूप से मजबूत छात्र-छात्राएं भारी भरकम धनराशि खर्च कर ब्लॉक के बाहर शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं, लेकिन इस बार क्षेत्रवासियों को सरकार से लेकर स्थानीय विधायक से बड़ी उम्मीद है।

उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षण संस्थान खोलने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे। बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर का राजकीयकरण करना भी पहली प्राथमिकता में शामिल है। सरकार का गठन होने पर इस समस्याओं को दूर किया जाएगा।
-शाक्ति लाल शाह, विधायक घनसाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed