Mon. May 19th, 2025

कहीं सावन सा नजारा, कहीं ‘मार्च’ पर पारा, मंगलवार से मिल सकती है कुछ राहत

देहरादून। उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज इन दिनों अलग-अलग रंग दिखा रहा है। कहीं चटख धूप खिल रही है तो कहीं बौछारें पड़ रही हैं।

सोमवार को भी मौसम साफ बना हुआ है। सुबह से ही सूर्यदेव चमक रहे हैं। आज भी गर्मी से राहत मिलने के कुछ आसार नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं रविवार को गढ़वाल में शुष्क मौसम के बीच पारा ‘मार्च’ करता दिखा तो कुमाऊं में कहीं-कहीं अंधड़ और झमाझम बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया।

पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग ने मंगलवार से पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है, जबकि ज्यादातर मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

सोमवार को मौसम शुष्क 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में सोमवार को मौसम शुष्क रह सकता है, जबकि मंगलवार रात से मौसम के करवट बदलने की संभावना है। देहरादून, उत्तरकाशी के साथ ही कई पर्वतीय इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं।

वहीं रविवार को कुमाऊं के बागेश्वर जिले में शाम को मौसम अचानक बदल गया। झमाझम बारिश और तेज हवा चलने से जनजीवन प्रभावित हुआ। बारिश से फलदार पेड़ों पर आए फूलों को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहा।

 

इधर, गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में दिनभर चटख धूप खिली रही और अधिकतम पारे में इजाफा हुआ। मैदानी इलाकों में उमसभरी गर्मी महसूस की गई। दून में रविवार इस माह का सबसे गर्म दिन रहा। यहां अधिकतम पारा 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा भी कई अन्य इलाकों में पारा सामान्य से पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक अधिक बना हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed