डोकवा में 2 माह में बन जाएगा ओवरब्रिज:पांच साल से अटका काम हुआ शुरू,600 मीटर लंबा बनेगा ओवरब्रिज
सादुलपुर एनएच 52 पर सादुलपुर चूरू हाइवे पर डोकवा गांव में ओवरब्रिज को लेकर समस्या अब खत्म होने की कगार पर है। हालांकि यह ओवरब्रिज पांच वर्ष पूर्व बनना था। जिससे रोड क्षतिग्रस्त होने से वाहनों के गुजरने पर उड़ने वाली धूल से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रोड खराब होने के कारण कई बार दुर्घटना हो गई। जिसके बाद ओवरब्रिज का काम तेज गति से चल रहा है, और आने वाले दो माह में ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा। आपको बता दें कि ओवरब्रिज बनने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। इस दौरान सांसद राहुल कस्वां के प्रयासों से एनएच के अधिकारियों ने रुकावट का समाधान कर काम को शुरू किया। ओवरब्रिज करीब 600 मीटर लंबा बन रहा है।
इस दौरान सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि ओवरब्रिज के निर्माण में मुआवजे को लेकर विवाद था। जिसके बाद 78-80 लाख की अतिरिक्त राशि मंजूर कराकर मुआवजा दिलवाया गया और ओवरब्रिज का काम चालू कराया। इससे ट्रैफिक के अलावा ग्रामीणों को राहत मिलेगी। ओवरब्रिज के लिए कई बार ग्रामीणों ने आंदोलन एवं चक्का जाम किए। वर्ष 2017 में हरियाणा बॉर्डर झुंपा से सालासर तक 154 किमी नेशनल हाईवे 52 बनकर तैयार हुआ। करीब 600 करोड़ से अधिक के बजट में हाईवे के साथ-साथ ओवरब्रिज बनने थे।