फुटबाल लीग बुंडिशलीगा में बायर्न म्यूनिख ने शीर्ष पर सात अंक की बढ़त बनाई
बर्लिन, बायर्न म्यूनिख ने यूनियन बर्लिन पर 4-0 की जीत के साथ जर्मनी की फुटबाल लीग बुंडिशलीगा की अंक तालिका में शीर्ष पर सात अंक की बढ़त बनाई। डार्टमुंड 56 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।
बायर्न के स्टार स्ट्राइकर राबर्ट लेवानदोवस्की ने दो (45+1वें मिनट पेनाल्टी, 47वें मिनट) गोल किए जिससे उनके 27 मैचों में 31 गोल हो गए। यह पांचवां सत्र है जिसमें पोलैंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने बुंडिशलीगा में 30 या इससे ज्यादा गोल किए। इससे पहले यह उपलब्धि केवल बायर्न म्यूनिख के पूर्व महान खिलाड़ी गर्ड मुलर ने ही हासिल की थी। टीम के लिए अन्य दो गोल किंग्ले कोमान (16वें मिनट) और टैनगाय नियाजोऊ (25वें मिनट) ने किए। वहीं, हर्था बर्लिन ने होफेनहेम पर 3-0 से जीत दर्ज की जिससे उसने लगातार नौ मैचों में हार के सिलसिले को तोड़ा। हर्था बर्लिन ने 2022 में पहली जीत दर्ज की
एटलेटिको मैड्रिड ने रेयो को हराया
बार्सिलोना, एटलेटिको मैड्रिड ने स्पेनिश फुटबाल लीग में रेयो वैलेकैनो पर 1-0 की जीत के साथ अपनी शानदार लय को जारी रखा। गत चैंपियन टीम के लिए कोके (49वें मिनट) ने मैच के दूसरे हाफ में विजयी गोल दागा। एटलेटिको को 85वें मिनट के बाद 10 खिलाडि़यों के साथ खेलना पड़ा क्योंकि एंजेल कोरिया को रेड कार्ड दिखाया गया था। टीम की पिछले सात मैचों में यह छठी जीत है जिससे वह तालिका में बार्सिलोना से ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गया। एटलेटिको की टीम दूसरे स्थान पर काबिज सेविया से दो अंक और शीर्ष पर काबिज रीयल मैड्रिड से 12 अंक पीछे है। रेयो दिसंबर में तालिका में चौथे स्थान पर था पर पिछले 10 मैचों में एक भी जीत नहीं हासिल करने के कारण टीम 13वें स्थान पर खिसक गई। अन्य मैचों में ओसासुना ने लेवांते को 3-1 जबकि ग्रेनेडा ने अलावेस को 3-2 से हराया
एसी मिलान ने कैग्लियारी को दी मात
रोम, इटली की फुटबाल लीग सीरी-ए खिताब के लिए एसी मिलान ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों की तुलना में अधिक निरंतर प्रदर्शन करते हुए लगातार आठवें मैच में अजेय रहते हुए कैग्लियारी को 1-0 से मात दी। मिलान के लिए यह गोल मैच के 59वें मिनट में ओलिवियर गकरौड की मदद से इस्माइल बेन्नासर ने किया। कैग्लियारी के पास हालांकि मैच के 90वें मिनट में बराबरी का अच्छा मौका था लेकिन लियोनार्डो पावोलेट्टि का प्रयास गोल पोस्ट में टकराकर असफल हो गया।