रामनगर बाईपास बन सकता है अंडर ग्राउंड द्रोण माइनर
काशीपुर। भूमिगत की गई द्रोण माइनर पर रामनगर-बाजपुर रोड बाईपास बन सकता है। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। फिलहाल माइनर के ऊपर बनाई गई सड़क खराब है। इसके किनारे बसी कॉलोनी के लोगों को परेशानी हो रही है।
रामनगर मार्ग स्थित बनवारी पेपर मिल के पास से द्रोण माइनर सैनिक कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, एसडीएम कोर्ट कॉलोनी, जसपुर खुर्द, आवास विकास की पुष्प विहार कॉलोनी, सुभाषनगर से होकर शुगर फैक्ट्री चैती मोड़ बाईपास रोड पर मिलती है। करीब छह-सात साल पहले यह माइनर सैनिक कॉलोनी से शुगर मिल बाईपास रोड तक भूमिगत की जा चुकी है। बनवारी पेपर मिल से सैनिक कॉलोनी तक पांच-छह महीने पहले लगभग डेढ़ किमी लंबी माइनर भूमिगत की जा चुकी है। शुगर फैक्ट्री बाईपास रोड तक माइनर भूमिगत हो चुकी है लेकिन माइनर के ऊपर बनी खराब सड़क चलने लायक नहीं रह गई है जबकि माइनर किनारे की पक्की सड़क पहले ही टूट गई है। सड़क इस कदर क्षतिग्रस्त हो चुकी है कि दोपहिया वाहन तक नहीं चल सकते हैं।
सिंचाई विभाग ने तकरीबन छह महीने पहले माइनर के ऊपर हॉटमिक्स सड़क बनाने की योजना बनाई थी लेकिन नहीं बनी, जिससे उक्त कॉलोनी वालों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। अगर माइनर के ऊपर पक्की सड़क बन जाए तो वह रामनगर बाईपास के रूप में काम आएगी। रुद्रपुर की तरफ से रामनगर जाने वालों को शहर के अंदर नहीं जाना पडे़गा। वह सेठी पेट्रोल पंप से सीधे बनवारी पेपर मिल के पास से होकर रामनगर मार्ग पर जा सकते हैं।
एई इमरान खान ने बताया कि सिंचाई विभाग ने माइनर के ऊपर पक्की सड़क बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली है। इस पर करीब 31 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है