हर्षिता ने सौरभ को पराजित कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
भीमताल। साकेत कॉलोनी भीमताल के तत्वावधान में आयोजित अंडर-17 बैडमिंटन टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मुकाबले में राबाइंका भीमताल की छात्रा हर्षिता लटवाल ने केन्द्रीय विद्यालय भीमताल के छात्र सौरभ सिंह को सीधे दो सेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। सौरभ सिंह दूसरे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच हारने वाले बुडलेंस स्कूल के छात्र मेहुल नेगी व केन्द्रीय विद्यालय के छात्र सुजल सिंह ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पाया। सरस्वती पब्लिक स्कूल प्रबंधक समिति की वरिष्ठ सदस्य व कोषाध्यक्ष सरस्वती रौतेला ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में विक्रांत लटवाल का विशेष योगदान रहा। यहां पूर्व प्रधानाचार्य हरीश रौतेला, गीता रौतेला, रेखा रौतेला, गोविंद नेगी, गोविन्द लटवाल रहे।