31 तक बिल जमा नहीं करने पर कट जाएगा पानी का कनेक्शन, जल संस्थान ने सख्त रवैया अपनाने के दिए संकेत

देहरादून: मौजूदा वित्तीय वर्ष की समाप्ति में दो सप्ताह से भी कम समय रह गया है, लेकिन जल संस्थान अब तक पानी के बिल की शत प्रतिशत वसूली नहीं कर पाया है। अब वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले अधिक से अधिक बकाया वसूलने के लिए जल संस्थान ने सख्त रवैया अपनाने के संकेत दिए हैं। बिल जमा न करने वालों को नोटिस देकर 31 मार्च तक का समय दिया जा रहा है। इस अवधि के भीतर भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटने का अल्टीमेटम दिया गया है।
लेट फीस माफ कर जल संस्थान पिछले डेढ़ माह से उपभोक्ताओं को बिल का भुगतान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। इससे बिल जमा करने में तेजी आई है, मगर अब भी जिले के विभिन्न जोन में करोड़ों रुपये का बकाया है। इसे कम करने के लिए मार्च के अंतिम 10 दिन में अभियान चलाकर वसूली में तेजी लाने की तैयारी है। इसके तहत उपभोक्ताओं को आनलाइन भुगतान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्यालय में बिलिंग काउंटर का समय बढ़ाने के साथ ही दून के झंडा बाजार, रेसकोर्स, चुक्खूवाला, बंजारावाला, आराघर, दिलाराम आदि क्षेत्रों में शिविर लगाकर बिलों की वसूली की जा रही है।
जल संस्थान की महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग ने बताया कि विभाग की ओर से अभियान चलाकर बकाया वसूली की जा रही है। दून में भी चारों जोन में अधिशासी अभियंताओं के नेतृत्व में बकाया बिलों की वसूली की जा रही है। उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए विभिन्न स्थानों पर शिविर भी लगाए जा रहे हैैं।