Fri. Nov 8th, 2024

अजमेर डिस्कॉम एमएडी का स्वागत:श्रमिक संगठन ने एफआरटी ठेका निरस्त करने की रखी मांग

झुुंझुनूं अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ कि ओर से अजमेर डिस्कॉम के एमडी को ज्ञापन दिया। झुंझुनूं पहुंचने पर एमडी एनएस निर्वाण का श्रमिक संघ की ओर से स्वागत किया गया।संघ के पदाधिकारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पत्र सौंप। पत्र में बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र में एफआरटी ठेके को निरस्त किया जाए। झुंझुनूं वृत के अधिकांश उपखण्ड में स्वीकृत पदों से अधिक तकनीकी कामगार कार्यरत है। इन्हीं से काम करवाया जाए, ताकि निगम को हो रहा नुकसान नहीं हो।वहीं निगम के बिलों को प्रिंट करने का ठेका भी निरस्त करने की मांग की गई है। अजमेर विद्युत वितरण श्रमिक संघ के जिला महामंत्री सुरेश शर्मा ने बताया कि निगम के पास प्रिंटर भी है, काम करने के लिए स्टाफ भी है। ये ठेका निरस्त भी किया गया था, तब काम बहुत ही आसानी से हुआ था।इस मौके पर काफी संख्या श्रमिक संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *