Tue. May 20th, 2025

एनआईएच ने पौधरोपण कर जागरूक किया

राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम किए। रुड़की और लक्सर में तीन जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। एनआईएच के निदेशक डॉ. जयवीर त्यागी के मागदर्शन में कार्यक्रम हुआ। लक्सर के कुंआ खेड़ा में मुख्य अतिथि एसडीएम लक्सर वैभव गुप्ता, नोडल अधिकारी डॉ. एलएन ठकुराल, पवन कुमार शर्मा, सुभाष किचलू ने प्रज्ञा पीठ के ट्रस्टीगण पवन कुमार भारती, संत राम, अनिल धीमान, प्रमोद शर्मा, उमाकांत शर्मा, बबीता आदि की मौजूदगी में पौधरोपण किया। डॉ. ठकुराल ने जल एवं जल संरक्षण के संबंध में व्याख्यान देते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया। नगर निगम रुड़की के सोलानी पार्क में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके शाहा, नोडल अधिकारी डॉ. एलएन ठकुराल, सुभाष किचलू ने पौधरोपण किया। मोहल्ला खंजरपुर के प्राइमरी स्कूल और छेदीराम स्कूल में नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ल, नोडल अधिकारी डॉ. एलएन ठकराल आदि ने पौधरोपण किया। इस दौरान राम कुमार, ओम प्रकाश, एके बनर्जी, मुकेश कुमार शर्मा, दीपक शाहा, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed