वसूली अभियान:नारौली डांग में बिजली निगम ने बकायादारों के कनेक्शन काटे
करौली बिजली निगम इन दिनों बकाया वसूली को लेकर सख्त है। निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं द्वारा बकाया पैसा जमा नहीं करवाने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को निगम की टीम ने नारौली एक्सप्रेस फीडर में पहुंचकर बिजली बिल का बकाया जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली मीटर एवं केविल खोलकर बिजली कनेक्शन विच्छेद किए।
कनिष्ठ अभियंता राहुल कुमार मीणा ने बताया कि नारौली एक्सप्रेस फीडर के उपभोक्ताओ पर बकाया होने पर पोल से मीटर व केविल खोलकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई।गांवों में बिजली के बिल जमा कराने के लिए बारंंबार कहने पर भी बिजली के बिलों का भुगतान जमा नहीं कराने पर निगम ने कार्रवाई की है।जिन उपभोक्ताओं पर बिजली के बिल बकाया है, उन्हें चिह्नित कर लिया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान टीम में लाइनमैन राजेश योगी आदि उपस्थित थे।