अब बकायेदारों के ट्रांसफार्मर उतार रहा ऊर्जा निगम
रुड़की: बकाया वसूली के लिए ऊर्जा निगम ने अब बकायेदारों के ट्रांसफार्मर भी जब्त करना शुरू कर दिया है। अब तक 20 से अधिक ट्रांसफार्मर को उतारकर निगम बिजलीघर पर जमा कर चुका है।
इस समय ऊर्जा निगम के लिए 70 करोड़ रुपये की वसूली करना सबसे बड़ी चुनौती है। यह स्थिति तब है जब निगम की ओर से सरचार्ज माफी योजना शुरू की गई है। यह योजना 31 मार्च को समाप्त हो जाएगी। इसके बावजूद बकायेदार बकाया जमा नहीं कर रहे हैं। इसे देखते हुए निगम की ओर से अब और सख्ती बरतनी शुरू कर दी गई है। बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इसके अलावा नलकूप के कनेक्शन पर बकाया होने पर निगम की ओर से अब ट्रांसफार्मर उतार लिया जा रहा है। रुड़की देहात के अधिशासी अभियंता आशुतोष तिवारी ने बताया कि अब तक 20 से अधिक नलकूप उतारे जा चुके हैं। बकायेदारों को चाहिए कि वह समय से बिल जमा कर दें। सरचार्ज माफी योजना का लाभ उठाएं, अन्यथा 31 मार्च के बाद उन्हें अधिक बिल जमा करना होगा
शहर में स्ट्रीट लाइट का सबसे अधिक बकाया: रुड़की शहर की अधिशासी अभियंता नंदिता अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां स्ट्रीट लाइट का दो करोड़ 66 लाख रुपये बकाया है। इसके लिए लगातार नोटिस भेजे जा रहे हैं। इसके बावजूद यह धनराशि जमा नहीं की गई है। इसी तरह से शिक्षा विभाग पर निगम का 86 लाख रुपये बकाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस, कचहरी, सिचाई विभाग आदि से बकाया आ चुका है।
मंगलौर में सरकारी विभागों पर 20 करोड़ से अधिक का बकाया
अधिशासी अभियंता मंगलौर आशुतोष तिवारी ने बताया कि नगर पंचायत झबरेड़ा पर 82 लाख रुपये का बकाया है। इसी तरह से मंगलौर नगर पालिका पर 22 लाख एवं लंढौरा नगर पंचायत पर 18 लाख का बकाया है। इसी तरह से पुलिस विभाग पर तीन लाख, ब्लाक मुख्यालय पर आठ लाख, स्वास्थ्य विभाग पर 16 लाख, शिक्षा पर 47 लाख, बीएसएनएल पर पौने दो लाख आदि बकाया है। करीब 20 करोड़ रुपये की देनदारी तो सरकारी विभाग पर ही है। इसकी वसूली के लिए संबंधित विभागों को नोटिस दिए जा रहे हैं।