आयोजन:लायंस क्लब रीजन कांफ्रेंस उमंग में 62 पुरस्कारों का वितरण
बांदीकुई लायंस क्लब की ओर से शहर के गिर्राज मैरिज होम में रीजन कांफ्रेस उमंग 2022 का आयोजन हुआ। जिसमें रीजन में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विभिन्न क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, रीजन केबीनेट पदाधिकारी, परमानेंट प्रोजेक्ट करने वाले क्लबों को 62 पुरस्कार वितरित किए गए। इंटरनेशनल प्रांत के रीजन इंपीरियल के रीजन चेयरपर्सन लायन डॉ. सुमेश विजय द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सांवलियाजी महाराज की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन डॉ. सुमेश विजय ने अपने कार्यकाल में रीजन इंपीरियल के सभी 10 क्लबों द्वारा किए गए सेवा कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। प्रांतपाल लायन सुनील गोयल ने इंटरनेशनल एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट एवं पिन, बहुप्रांतीय सचिव लायन आलोक अग्रवाल ने मल्टीपल एप्रिसिएशन सिर्टिफिकेट, सह प्रांतपाल प्रथम रोशन सेठी ने अधिक सदस्यता वृद्धि व नए क्लब खोलने पर सदस्यता वृद्धि पिन तथा पूर्व प्रांतपाल शकुंतला गोयल व विनोद गोयल ने रीजन चेयरपर्सन लायन सुमेश विजय व जोन चेयरपर्सन लायन आयुषी विजय का सम्मान किया। पूर्व प्रांतपाल लायन डॉ. देवेंद्र मदान द्वारा लायंस क्विज करवाई गई।
इस दौरान सह प्रांतपाल द्वितीय ओमप्रकाश गग्गड, सुमेर जैन, अंजना जैन, अशोक ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रतन तिवाड़ी, क्लब अध्यक्ष प्रमोद व्यास, कोहिनूर क्लब अध्यक्ष बबीता विजय, संयोजक राधामोहन गुप्ता, रविंद्र शाहरा, सुरेश शाहरा, राजेश सेठी, मुरारीलाल शर्मा, दीपशिखा शर्मा, रामनिवास गोयल, डॉ. ओपी बंसल, निकिता शाहरा, मुकेश शर्मा, नेहा व्यास, राखी गुप्ता, डॉ. एसएन शर्मा, ऋषि फतेहपुरिया, डॉ. राकेश अवस्थी, डॉ. जेएल मीना, रजत व्यास, मुकेश राज गुप्त, रवि शंकर शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।