गुलाब शाहपीर कन्या इंटर कालेज को मिलेगा अपना भवन
रुड़की: रामपुर स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज गुलाबशाह पीर को अपना भवन मिल सकता है। शिक्षा निदेशक ने इस मामले का संज्ञान लिया है। मुख्य शिक्षाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर सोमवार को खंड उप शिक्षाधिकारी रुड़की ने विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में पहुंचकर बिना भवन आ रही समस्याओं को देखा। छात्राओं और स्टाफ से भी बात की। उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट सीइओ को भेजी जाएगी।
रामपुर स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज पिछले कई सालों से राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुर से उधार में लिए गए दो कमरों में चल रहा है। अब विद्यालय में छात्राओं की संख्या काफी बढ़ गई है। कमरे न होने के चलते छात्राओं को धूप में बैठना पड़ रहा है। इस संबंध में लगातार विद्यालय की प्रधानाचार्य और स्टाफ की ओर से जन प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों को लिखा जा रहा है। पिछले दिनों विद्यालय का स्टाफ विधायक फुरकान अहमद से भी मिला था। उन्होंने विधायक निधि से भवन बनवाने का आश्वासन दिया था। दैनिक जागरण ने भी इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। शिक्षा निदेशक ने इस मामले का संज्ञान लिया है।
इसके चलते मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल के निर्देश पर सोमवार को खंड उप शिक्षा अधिकारी सावेद आलम विद्यालय पहुंचे। उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय भवन न होने के चलते आ रही दिक्कतों से वह स्वयं रूबरू हुए। सावेद आलम ने बताया कि वह इस संबंध में रिपोर्ट बनाकर सीईओ को भेजेंगे। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से इस दिशा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके चलते जल्द ही भवन के लिए काम शुरू हो सकता है