अल्मोड़ा। सर्वदलीय संघर्ष समिति की नगर पालिका सभागार में हुई बैठक में तय हुआ कि जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) को खत्म करने की मांग को लेकर समिति 29 मार्च से पूर्व की तरह प्रत्येक मंगलवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना देगी। बैठक में समिति के सभी पदाधिकारियों और आम जनता से वार्ता कर यह निर्णय लिया गया।
अध्यक्षता करते हुए समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर समिति दोबारा आंदोलन को जारी रखेगी। संचालन करते हुए समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने बताया कि जब तक सरकार प्राधिकरण को पूरी तरह समाप्त कर भवन मानचित्र संबंधित अधिकार नगरपालिका को नहीं दे देती तब तक संघर्ष समिति का विरोध जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से धरने में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया। वहां पर उपपा की केंद्रीय सचिव आनंदी वर्मा, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पांडे, कांग्रेस प्रदेश सचिव राबिन भंडारी, हेम जोशी, राजू गिरी, फकीर खान आदि थे।