Sat. Nov 9th, 2024

प्रिंसिपल ने बदली स्कूल की तस्वीर:आधारभूत सुविधाओं एवं सौंदर्यीकरण के लिए प्रयास किए,भामाशाह ने किया स्कूल में सहयोग

टोडाभीम ग्राम पंचायत सिंघानिया में प्रिंसिपल श्याम बिहारी मीना के प्रयासों से सरकारी स्कूल की सूरत बदलती नजर आ रही है। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने 6 जनवरी 2021 को स्थानीय विद्यालय में पदभार ग्रहण किया। साथ ही शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर जहां एक और विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में आमूलचूल परिवर्तन करने का प्रयास किया है। तो वहीं दूसरी तरफ विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं एवं सौंदर्य करण के प्रति किए गए प्रयासों से विद्यालय की तस्वीर ही बदलती नजर आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रिंसिपल मीना हमेशा खुद समय पर विद्यालय आते हैं। इस बात से प्रेरित होकर उनका पूरा स्टाफ भी समय से विद्यालय आता है। वहीं शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रिंसिपल ने हर कक्षा की मासिक टैस्ट की व्यवस्था उपलब्ध कराई है। इतना ही नहीं मासिक टेस्ट के आधार पर विषयध्यापक की भी समीक्षा करना निर्धारित किया गया है। परिणाम स्वरूप विद्यालय का शैक्षणिक स्तर में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। इसी तरह नामांकन बढ़ाने के लिए उनकी ओर से काफी प्रयास किए गए हैं।

पौधों में खुद देते हैं पानी
प्रिंसिपल श्याम बिहारी मीना विद्यालय पहुंचने के बाद प्रतिदिन विद्यालय में लगे हुए पेड़ पौधों को स्वयं बाल्टी से पानी देते हैं। इसका सकारात्मक प्रभाव भी स्टाफ के ऊपर पड़ता है। परिणाम स्वरूप विद्यालय के महत्वपूर्ण कार्य जैसे पेयजल टंकी की सफाई करना, नल फ़िटिंग करना ,विद्यालय के सौंदर्य करण,वृक्षारोपण, आदि कार्यों को विद्यालय स्टाफ एवं प्रिंसिपल खुद ही करते हैं।

भामाशाहों को किया प्रेरित
प्रिंसिपल श्याम बिहारी मीना ने निरंतर प्रयास एवं लगन के साथ भामाशाह को विद्यालय से जोड़ने हेतु सकारात्मक प्रयास किए। जिसे भामाशाह ने आगे बढ़कर स्कूल में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *