बार्सिलोना ने रियाल को उसके घर में रौंदा, तीन साल बाद एल-क्लासिको में जीत दर्ज की
स्पेन के फुटबॉल लीग ‘ला लीगा’ में रविवार (21 मार्च) की रात सबसे बड़ा मैच चिर-प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड के बीच खेला गया। दोनों के बीच होने वाले मुकाबले को ‘एल-क्लासिको’ कहा जाता है। बार्सिलोना ने रियाल मैड्रिड को उसके घरेलू मैदान सैंटियागो बर्नबेऊ में 4-0 से बुरी तरह रौंद दिया। बार्सिलोना को एल-क्लासिको में तीन साल बाद जीत मिली है। उसने पिछली बार रियाल मैड्रिड को दो मार्च 2019 को हराया था। वह जीत भी सैंटियागो बर्नबेऊ में ही मिली थी।
बार्सिलोना के लिए मैच में तीन खिलाड़ियों ने गोल दागे। पियरे-एमेरिक आउबामेयांग ने दो गोल किए। वहीं, फेर्रान टोरेस और रोनाल्ड अराउजो ने एक-एक गोल दागे। मुकाबले के लिए करीब 60 हजार दर्शक सैंटियागो बर्नबेऊ में मौजूद थे। इनमें बार्सिलोना के फैंस कुछ ही थे। नए कोच जावी हर्नांडेज के नेतृत्व में बार्सिलोना ने रियाल को मुकाबले में टिकने ही नहीं दिया। हालत ऐसी थी कि रियाल के फैंस 90 मिनट के खेल में 60 मिनट के बाद ही स्टेडियम से लौटने लगे थे।
आउबामेयांग ने 29वें मिनट में मैच का पहला गोल किया। उन्होंने डेम्बेले के क्रॉस पास पर गोल दाग दिया। आउबामेयांग के इस हेडर से बार्सिलोना की टीम मैच में 1-0 से आगे हो गई। इसके बाद 38वें मिनट में डेम्बेले ने कॉर्नर पर शॉट लिया। उनके पास को अराउजो ने हेडर से गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। हाफटाइम तक बार्सिलोना की टीम 2-0 से आगे हो गई थी।
हाफटाइम के बाद स्टेडियम मौजूद रियाल के हजारों फैंस को उम्मीद थी कि उनकी टीम वापसी करेगी, लेकिन बार्सिलोना ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हाफटाइम के तुरंत बाद ही बार्सिलोना ने ताबड़तोड़ हमले किए। आउबामेयांग के पास पर टोरेस ने 47वें मिनट में गेंद को आसानी से गोलपोस्ट में डाल दिया। चार मिनट बाद बार्सिलोना ने अपनी लीड को 4-0 कर दिया। इस बार टोरेस के पास आउबामेयांग ने गोल दाग दिया।
मैच में 0-4 से पिछड़ने के बाद रियाल की टीम वापसी नहीं कर पाई। उसने आखिरी कुछ मिनटों में हमले तेज जरूर किए, लेकिन गोल करने में सफल नहीं हो सके। 21 जनवरी को कोपा डेल रे के प्री-क्वार्टरफाइनल में एटलेटिक क्लब के खिलाफ मिली हार के बाद से टीम अभी तक अजेय है। उसे लगातार 12वें मैच में हार नहीं मिली है। इस दौरान उसने आठ मैच अपने नाम किए हैं और तीन ड्रॉ रहे हैं