राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को बेहतर कॅरिअर बनाने के लिए विशेषज्ञों ने टिप्स दिए। कहा कि जो छात्र-छात्राएं लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करते हैं, उन्हें सफलता जरूरत मिलती है।
सोमवार को पीजी कॉलेज में कॅरिअर काउंसिलिंग सेल की ओर से छात्रों के मार्गदर्शन के लिए आयोजित कार्यशाला का प्राचार्य डा. रेनू नेगी ने शुभारंभ किया। इंडियन डिफेंस एकेडमी के निदेशक विनय जोशी और फैकल्टी सदस्य नितिन त्यागी ने छात्र-छात्राओं को एनडीए, सीडीएस की परीक्षा की तैयारियों की जानकारी दी। डा. सतेंद्र ढौंडियाल ने कहा कि महाविद्यालय में निरंतर छात्रों के मार्ग दर्शन के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इस मौके पर डा. डीपीएस भंडारी, डा. एएम पैन्यूली, डा. हर्ष नेगी, डा. सुशील कुमार कगड़ियाल आदि मौजूद थे।