विद्यार्थियों ने नदियों की स्वच्छता का लिया संकल्प
रुद्रप्रयाग : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन व नमामि गंगे के तहत गंगा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। इसमें गंगा स्वच्छता रैली, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता अभियान चलाकर गंगा स्वच्छता की शपथ ली गई।
मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी, एवं नोडल अधिकारी डा. केपी चमोली ने हरी झंडी दिखाकर जनजागरूकता रैली को रवाना किया। छात्रों ने विजयनगर होते हुए अगस्त्यमुनि तक रैली निकाल व्यक्तियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर नपं अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने कहा कि मां गंगा ही नहीं, अपितु अपने आस-पास के सभी जलस्रोतों का संरक्षण एवं संवर्द्धन करना हम सबका दायित्व है। प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने कहा कि नमामि गंगे, एनएसएस सहित लगभग सभी गतिविधियों के अवसर पर स्वच्छता का संदेश दिया जाता है। नोडल अधिकारी डा. केपी चमोली ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देकर स्वच्छता के महत्व को बताया। इस दौरान एमए (हिदी) के दीक्षा ग्रुप एवं बीएड के अंकित ग्रुप ने विजयनगर एवं अगस्त्यमुनि बाजार में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। छात्राओं ने अगस्त्यमुनि के रामलीला मैदान, छेत्रपाल मंदिर, मंदाकिनी घाट पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया। शाम छह बजे मां मंदाकिनी के तट पर गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा. केपी चमोली, नमामि गंगे समिति के सदस्य डा. ममता शर्मा, डा. आबिदा, डा. निधि छाबड़ा, डा. ममता थपलियाल, डा. शशिबाला रावत, डा. सुनील भट्ट समेत अन्य मौजूद थे