किसानों को दिया वैज्ञानिक विधि से खेती करने का सुझाव
काशीपुर। किसान गोष्ठी में पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तेजप्रताप ने किसानों को खेती से अधिक लाभ लेने के लिए उन्नत बीजों का प्रयोग करने और वैज्ञानिक विधि से खेती करने का सुझाव दिया। इस दौरान उन्नत किस्म के आलू का प्रदर्शन किया गया।
मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से ग्राम रजपुरा रानी में आलू पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. तेज प्रताप ने कहा कि आलू उत्पादन से किसान कम लागत में अधिक लाभ उठा सकते हैं। इसकी बाजार में हमेशा मांग रहती है।
आलू उत्पादन व्यवसायिक रूप में किया जाए। कृषि वैज्ञानिकों के सुझाव पर बीज खरीदा जाए। कृषि वैज्ञानिक डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि आलू का बीज उत्पादन किसानों के लिए काफी लाभदायक है। हिमालनी और कुफरी, फुखराज अधिक उत्पादन देने वाले बीज हैं। ये कई व्यवसायिक कार्यों में उपयोग होते है। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. जितेंद्र क्वात्रा, डॉ. अनिल चौहान, प्रगतिशील किसान रवि सिंह, राजकुमार शर्मा, अरुण शर्मा, दिलबाग सिंह आदि थे