सपोटरा विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ की लागत से बिछेगा सड़कों का जाल
सपोटरा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक रमेशचंद मीणा की अभिशंषा पर राज्य सरकार के वित्त एवं विनियोग विधेयकों पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सपोटरा विधानसभा क्षेत्र को कई सौगाते दी हैं। जिसमें करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से डांग क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछने के साथ उपखंड मुख्यालय पर दो दशक से अधिक समय से पानी निकासी व्यवस्था नहीं होने से परेशान कस्बेवासियों को 3.5 किमी नाला बनने से राहत मिलेगी।
बजट घोषणा 2022-23 में प्राथमिक स्वास्थ्य रौंधई (मंडरायल) को सीएचसी में क्रमोन्नत करने के साथ ड़ाबरा,गोठरा व चंदेलीपुरा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने से लोगों को उपचार के लिए सपोटरा व मंडरायल जाने आने की समस्या से निजात मिलेगी। मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ की सड़क निर्माण की घोषणा के साथ सपोटरा व मंडरायल की राह सुगम बनाने के लिए बरौनी-स.मा.-हाड़ौती-स पोटरा-कुड़गांव ्सड़क निर्माण के लिए 57 करोड़,सपोटरा से कैलादेवी की 16 किमी सड़क का चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए 16 करोड़, सपोटरा- मांगरोल- गोठरा- गैरई-सैमरदा-का शीपुरा-घुराकर की 12 किमी सड़क के 12 करोड़,सवाई माधोपुर से होते हुए खंडार से करणपुर तक स्टेट हाइवे घोषित कर सड़क निर्माण कार्य,मंडरायल से करौली के सांकड़ा मोड़ से शिकारगंज तक सड़क निर्माण के लिए 22 करोड़ रुपए तथा बहरांडा-खंडार-बालेर- करणपुर सड़क स्टेट हाइवे 123 का चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 60 करोड़ रुपए और बालेर से करणपुर तक 23 किमी सड़क निर्माण के लिए 23 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है। इसी प्रकार मंडरायल में गौण मंडी व राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलने,कैलादेवी में नेचर कैंप के लिए 2 करोड़,मामचारी में पुलिस थाना,सपोटरा मुख्यालय पर पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय,कैलादेवी में बिजली निगम का सहायक अभियंता कार्यालय खोलने की घोषणा की गई।