टीबी मुक्त अभियान:टीबी मुक्त सवाई माधोपुर अभियान आज से, 21 दिन चलेगा कार्यक्रम
सवाई माधोपुर विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च से जिले को टीबी रोग से मुक्त करने के लिए के लिए 21 दिवसीय टीबी मुक्त सवाई माधोपुर अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान आमजन को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा जन जागरण गतिविधियों का आयोजन भी होगा। इस दौरान आयुष्मान भारत हैल्थ एंड वैलनेस केन्द्रों के अधीन ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता गतिविधियों के साथ ही टीबी की जांच, उपचार, परामर्श सेवाएं दी जाएगी। सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च से 13 अप्रैल तक टीबी मुक्त सवाई माधोपुर अभियान के तहत जिले में विभिन्न जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित होगी। साथ ही टीबी की जांच, उपचार, परामर्श सेवाओं सहित, अनेक चिकित्सा प्रबंधन के कार्य संचालित किए जाएंगें।
अभियान के तहत टीबी संक्रमण से ग्रसित लोगों की पहचान की जाएगी और उनका सम्पूर्ण निःशुल्क उपचार सुनिचित किया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अमित गोयल ने बताया कि अभियान में टीबी रोगियों के लिए उपलब्ध उपचार एवं जांच सुविधाएं अधिक सुदृढ़ की जाएगी। साथ ही टीबी रोगियों की बैंक खाते की डिटेल निक्षय पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। सभी टीबी रोगियों को निक्षय पोषण योजना के तहत निर्धारित राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा।