टीबी मुक्त राजस्थान अभियान:21 दिवसीय टीबी मुक्त राजस्थान अभियान की शुरुआत आज से
टोंक जिले में टीबी यानि क्षय रोग के प्रति जनजागरूकता विकसित करने और इसके उन्मूलन के लिए 21 दिवसीय टीबी मुक्त राजस्थान अभियान जिले में अभियान चलाया जाएगा। विशेषकर आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों के क्षेत्रों में विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य पर 24 मार्च से 13 अप्रैल तक विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियों के साथ ही टीबी की जांच, उपचार, परामर्श सेवाओं सहित अनेक चिकित्सा प्रबंधन के कार्य संचालित किए जाने है। सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार जांगिड़ ने बताया कि टीबी जानलेवा रोग है, और समय पर उपचार शुरू नहीं होने पर रोगी का जीवन बचाना कठिन हो जाता है। उन्होंने बताया टीबी मुक्त राजस्थान अभियान चलाकर टीबी संक्रमण से ग्रसित लोगों की पहचान की जाएगी और उनका सम्पूर्ण निशुल्क उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।
इसके साथ ही टीबी रोगियों की बैंक खाते की डिटेल निक्षय पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। सभी टीबी रोगियों को निक्षय पोषण योजना के तहत निर्धारित राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत समाज मे टीबी रोग के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। अभियान के दौरान ग्राम सभा, जन आरोग्य समिति बैठक, टीबी के रोगियों के लिए वैलनेस सत्र, पोस्टर प्रतियोगिता आदि गतिविधियां आयोजित की जाएगी। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. हिमांशु मित्तल ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से ज्यादा की खांसी या खांसी में खून का आना, सीने में दर्द, बुखार आना, वजन का कम होने की शिकायत हो तो वह तत्काल अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर बलगम की जांच कराएं।