Wed. Apr 30th, 2025

केकड़ी:करोड़ों की लागत से बनेगा बाइपास, जाम से मिलेगी निजात

केकड़ी में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बाइपास सड़क निर्माण योजना के लिए टेंडर जारी किए है। केकड़ी शहर में अजमेर-कोटा राजमार्ग पर बाइपास का निर्माण किया जाएगा। फोरलेन बाईपास के निर्माण होने के बाद शहरवासियों को ट्रैफिक से निजात मिलेगी।

सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 2632.80 लाख रुपए का टेंडर जारी किया है। टेंडर स्वीकृत होते ही बाइपास सड़क का निर्माण शुरु हो जाएगा। कार्य पूर्ण करने की अवधि 15 माह तय की गई है।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि पूर्व चिकित्सा मंत्री और केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा के प्रयासों से मुख्यमंत्री ने बजट में बाइपास की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि शहर में बाइपास निर्माण के बाद शहर में जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।

नायकी से उंगाई टोल तक बनेगा बाइपास

बाइपास सड़क निर्माण करीब 16 किलोमीटर लंबी होगा। सड़क मार्ग की चौड़ाई 30 मीटर होगी। सड़क निर्माण के लिए सापुंदा,अजगरी, अजगरा, डोराई, नायकी, सरसड़ी और उंगाई गांव की भूमि अवाप्त की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *