Fri. Nov 22nd, 2024

जायजा:विधानसभा में मुद्दा उठने पर एक्सईएन पहुंचे बांदीकुई, पेयजल व्यवस्था का लिया जायजा

दौसा विधायक जीआर खटाणा के एक दिन पहले विधानसभा में पानी की समस्या को लेकर उठाए गए मुद्दे के बाद बुधवार को जलदाय विभाग एक्सईएन योगेंद्र सिंह बांदीकुई जलदाय विभाग ऑफिस पहुंचे और पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाणगंगा नदी के लिए स्वीकृत हुए नए 8 नलकूपों से शहर के लोगों को मई माह से पानी मिलना शुरु हो जाएगा।

एक्सईएन ने बताया कि 8 नए नलकूपों को लगाने का काम अप्रैल माह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद मई शुरुआत में इनसे शहर को पेयजल सप्लाई किया जाएगा। इस दौरान एक्सईएन ने जलदाय विभाग एईएन सज्जन सिंह व जेईएन अशोक मीणा को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में पेयजल सप्लाई निर्धारित समय पर की जाए। यदि कभी पेयजल सप्लाई में कोई परेशानी आए तो इसकी पूर्व सूचना संबधित क्षेत्र के पार्षद व मीडिया को दी जाए जिससे लोगों को पता लग सके कि उनके क्षेत्र में पेयजल सप्लाई कब होगी।

उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल से जुडे सभी उपकरण दुरस्त रखे। यदि कही नलकूप की मोटर या अन्य कोई उपरकण खराब हो तो उसे हाथोहाथ ठीक करवाए। जिससे लोगों को पानी मिल सके। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी एक्टिव रहे। पेयजल सप्लाई में कोई लापरवाही नहीं बरते।गौरतलब है कि बांदीकुई में पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक जीआर खटाणा ने हाल ही में विधानसभा में मुद्दा उठाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *