जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री नवाचार योजना के अंतर्गत राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट (उत्तरकाशी) में जैविक खेती पर अध्ययन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए बड़कोट महाविद्यालय के 30 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो क्षेत्र में किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रेरित करेंगे।
बुधवार को जैविक खेती पर अध्ययन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएस मेहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री नवाचार योजना के तहत महाविद्यालय को दो लाख रुपए प्राप्त हुए हैं, जिसके तहत महाविद्यालय के 30 छात्र-छात्राओं को जैविक खेती को बढ़ावा देने को प्रशिक्षण दिया जाएगा। छात्र-छात्राओं को जैविक खेती के प्रति रुझान उत्पन्न किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नब्बे के दशक से पहले यहां पूर्ण रूप से जैविक खेती की जाती थी, लेकिन धीरे-धीरे रसायनिक खादों का उपयोग होने लगा है। जिससे तमाम प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही है। इस मौके पर जिपं सदस्य आनद राणा, डॉ. युवराज शर्मा, डॉ. विजय बहुगुणा, डॉ बीएल थपलियाल, डॉ डीपी गैरोला, डॉ दिनेश शाह, डॉ. विनय शर्मा, डॉ. अर्चना कुकरेती, राकेश रमोला, शार्दुल बिष्ट, पूनम, दीपेंद्र, सुनील एवं दीपक उपस्थित रहे।