Fri. Nov 15th, 2024

दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में, वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खराब मौसम की वजह से हुआ रद्द

आईसीसी महिला विश्व कप का 23वां मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ। वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच को खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। इसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। दक्षिण अफ्रीकी टीम एक अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई। वह विश्व कप के नॉकआउट स्टेज में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। कैरेबियाई टीम ने इसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के 22 रन के स्कोर पर चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया। हालांकि मिगनन डू प्रीज (38) और मारिजाने केप (5) ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और पांचवे विकेट के लिए 39 रनों की अटूट साझेदारी की। लेकिन इसके बाद खराब मौसम की वजह से मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और इसे रद्द करना पड़ा।

अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है और सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है वह भी नॉकआउट स्टेज में पहुंच चुकी है। इनके अलाव वेस्टइंडीज की टीम अब एक अंक के साथ तीसरे नंबर पर चली गई है जबकि भारतीय टीम चौथे नंबर पर है। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच में जीत दर्ज करनी होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *