मुंबई इंडियंस के कोच का बड़ा बयान, बोले- नए खिलाड़ियों को ऐसे बनाएंगे ‘दमदार
आईपीएल 2022 में सभी टीमों में बड़े बदलाव हुए हैं. अधिकतर टीमों के कई खिलाड़ी बदल चुके हैं और युवा खिलाड़ियों को मेगा नीलामी में खरीदा गया है. पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए भी टीम में नए खिलाड़ियों को सेट करना एक चुनौती है. इसको लेकर अब टीम के मुख्य कोच महेला जयवर्धने का बयान सामने आया है. जयवर्धने ने बुधवार को कहा कि कप्तान रोहित शर्मा सहित टीम के मुख्य खिलाड़ी युवाओं को शांत और सहज बनाने के लिए काम करेंगे. रोहित शर्मा, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड टीम के अनुभवी खिलाड़ी हैं, जबकि जयदेव उनादकट, देवल्ड ब्रेविस, एन तिलक वर्मा, फैबियन एलन, डेनियल सैम्स, टाइमल मिल्स, टिम डेविड जैसे नए खिलाड़ी मिले हैं.
महेला जयवर्धने ने इस बारे में कहा, “बड़ी नीलामी के बाद हमें 2018 में भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा. हम अपने कोर ग्रुप को बनाए रखने में कामयाब रहे, जो हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसमें हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ रोमांचक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो काफी महत्वपूर्ण हैं. चुनौती यह है कि उन्हें उनकी भूमिकाओं, टीम के भीतर जिम्मेदारियों से पहचाना जाए कि हम इस सीजन को कैसे खेलना चाहते हैं. कोर ग्रुप को एक साथ रखने का पूरा बिंदु यह है कि जिम्मेदारियां उन पर हैं, क्योंकि उन्होंने वर्षों से इसे समझा है और शानदार ढंग से मैदान पर और बाहर प्रबंधित किया है.”
हेड कोच ने कहा, “रोहित, पोलार्ड, बुमराह और अब ईशान व सूर्या जैसे खिलाड़ियों के लिए कुछ भी नहीं बदलता है. वे ज्यादातर काम करेंगे जैसे नए खिलाड़ियों को खेलने के उस स्तर तक पहुंचाना और उन्हें शांत करना. वे उन्हें कैसे बना रहे हैं मैदान पर और बाहर उस माहौल को बनाने में बहुत अधिक सहज हों. यही हम करने का प्रयास करेंगे,” जयवर्धने ने इस साल अंडर-19 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ब्रेविस की टीम में उपस्थिति पर उत्साह व्यक्त किया.
जयवर्धने ने आगे बताया कि टीम ने संकेत दिया है कि टीम में प्रत्येक खिलाड़ी का एक्स-फैक्टर होना चाहिए. उन्होंने कहा, “हम एक एक्स-फैक्टर होने के लिए हर किसी पर बहुत अधिक बैंकिंग कर रहे हैं. इस तरह हम टीम का विकास करते है. हमारे पास एक वरिष्ठ समूह है, जिसने फ्रेंचाइजी की सफलता में योगदान दिया है और विशेष रूप से बड़े मैचों में योगदान दिया है