Fri. Nov 8th, 2024

अस्पताल का निरीक्षण:आउटडोर में मरीजों को मिले सुविधा: एसडीएम

बांदीकुई एसडीएम नीरज मीना ने गुरुवार को राजकीय अस्पताल बांदीकुई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मौसम परिवर्तन के कारण बढ़ते आउटडोर को देखते हुए अस्पताल प्रभारी को मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए। दोपहर करीब 12 बजे राजकीय अस्पताल पहुंचे एसडीएम मीना ने अस्पताल प्रभारी डॉ. अशोक सिंह के साथ अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आउटडोर, इनडोर, दवा वितरण क्रेंद्र, टेली मेडिसन कक्ष, डाक्टर कक्ष, महिला वार्ड तथा आयुर्वेद अस्पताल का निरीक्षण किया।

उन्होंने अस्पताल प्रभारी डॉ. अशोक सिंह को मौसम परिवर्तन के कारण अस्पताल में मरीजों की संभावित बढ़ती संख्या को लेकर उचित व्यवस्था रखने, पार्किंग के लिए लैब के समीप बने कंडम क्वार्टर के पीछे की ओर वैकल्पिक व्यवस्था करवाने, महिला वार्ड में डिलीवरी वाली महिला के बैड के समीप अटैंडेंट के लिए स्टूल लगवाने, गर्मी को देखते हुए कूलर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण केंद्र में उपलब्ध दवाओं की जानकारी लेकर कर्मचारियों को दवाओं की आन लाइन एंट्री करने व मरीजों को डाक्टरों द्वारा लिखी जाने वाली सभी दवाओं को उपलब्ध के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *