Fri. Nov 22nd, 2024

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी में गहराई की कमी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताई कमियां

गुजरात टाइटंस 28 मार्च से अपने IPL अभियान की शुरुआत कर रही है. इस दिन उसका मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा. इस मैच से 3 दिन पहले पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने गुजरात टाइंटस की बल्लेबाजी पर बयान दिया है. उन्होंने गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी को कमजोर बताया है. उन्होंने गुजरात के संभावित बल्लेबाजी क्रम पर भी अपनी बात रखी है.

आकाश चोपड़ा कहते हैं, ‘गुजरात की बल्लेबाजी में दिक्कत है. सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल ठीक हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है. जेसन रॉय के चले जाने के बाद मैथ्यू वेड उनके जोड़ीदार हो सकते हैं. उनके पास ओपनिंग में रहमानुल्ला गुरबाज के रूप में एक विकल्प हैं लेकिन मुझे लगता है कि वे वेड को वरीयता देंगे.’

आकाश चोपड़ा कहते हैं, ‘गुजरात के लिए नंबर 3 भी एक समस्या है. यहां विजय शंकर और रिद्धिमान साहा जैसे विकल्प हैं. मुझे लगता है कि वे शंकर के साथ जाएंगे. इसके बाद हार्दिक पांड्या को नंबर 4 पर आना होगा. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो यह बहुत बड़ी गलती होगी. डेविड मिलर पांचवें बल्लेबाज हो सकते हैं.’

आकाश चोपड़ा गुजरात की बल्लेबाजी का विश्लेषण करते हुए कहते हैं, ‘वेड ने अब तक भारत में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. पांड्या हाल ही में चोट से उबरे हैं. पिछले तीन साल से इनकी बैटिंग इतनी अच्छी नहीं रही है. डेविड मिलर ने हाल ही में कुछ अच्छी लय हासिल की है लेकिन पांच साल पहले वह जबरदस्त हुआ करते थे. उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’

गुजरात टाइटंस की स्क्वॉड: हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्‍मद शमी, रहमानउल्‍लाह गुरबाज, लोकी फर्ग्‍यूसन, अभिनव सदरंगनी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्‍स, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, अलजारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्‍यू वेड, वरुण एरॉन और बी साई सुदर्शन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed