Fri. Nov 22nd, 2024

बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया, बेथ मूनी 66 रन बनाकर नाबाद रहीं

आईसीसी महिला विश्व कप के 25वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया है। बेथ मूनी की 66 रनों की नाबाद पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के 136 रनों के लक्ष्य को 65 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम लीग स्टेज में अजेय रही और अपने सातों मुकाबले जीतकर तालिका में शीर्ष पर रही।

वेलिंग्टन में खेले गए इस मैच को बारिश की वजह से देरी से शुरू किया गया और 43 ओवर का रखा गया। इसके बाद बांग्लादेश ने लता मंडल के 33 रनों की पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 135 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत बेहद खराब हुई है। चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 70 के स्कोर पर ही अपने पांच प्रमुख खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद बेथ मूनी (66*) और एनाबेल सदरलैंड (26*) ने मिलकर छठे विकेट के लिए 66 रनों की अटूट साझेदारी की और मैच को ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया।

बांग्लादेश ने बनाए 135 रन
सेमीफाइनल में पहले ही क्वालिफाई कर चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बांग्लादेश ने भी सधी हुई शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद उसके विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और देखते-देखते उसने 95 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए। हालांकि, लता मोंडल (33) और सलमा खातून (15*) ने मिलकर 36 रनों की अहम साझेदारी की और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्ले गार्डनर और जेस जोनासन ने सर्वाधिक दो-दो विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *