Wed. Nov 13th, 2024

वॉटसन के फेवरेट हैं दिल्ली कैपिटल्स के ये युवा खिलाड़ी, अगरकर ने कही यह खास बात

दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच अजीत अगरकर और शेन वॉटसन ने गुरुवार को आईपीएल 2022 से पहले कई युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने पर उत्साह जताया है. दिल्ली में आगरकर और वॉटसन दोनों मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के सहायक के रूप में क्रिकेट कोचिंग में अपना पहला प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में होना शानदार रहा. टीम में बहुत सारे युवा खिलाड़ी हैं. मैं बाहर से देख सकता था कि डीसी प्रबंधन ने टीम के चारों ओर एक अच्छा माहौल बनाया है और यह फ्रेंचाइजी की सफलता को दर्शाता है. वहां टीम में शामिल होने वाले कई नए चेहरे हैं, जिनमें मैं भी शामिल हूं और यह हमारी जिम्मेदारी है कि अच्छा माहौल बरकरार रहे.”

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर वॉटसन ने दिल्ली खेमे में बल्लेबाज सरफराज खान और ऑलराउंडर ललित यादव को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया.

उन्होंने कहा, “दिल्ली कैपिटल्स में बहुत सारी रोमांचक युवा प्रतिभाएं हैं. मैंने सरफराज खान और मंदीप सिंह के साथ खेला है और मैं उनके साथ एक अलग क्षमता में फिर से जुड़ने और काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. ललित यादव एक और वास्तव में रोमांचक खिलाड़ी है जिसे मैंने प्रशिक्षण के दौरान देखा है. लेकिन, मैं यहां सभी की मदद करने के लिए हूं और मैं इस अवसर को लेकर उत्साहित हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *