शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार:गुणवत्ता आंकलन परीक्षा का होगा आयोजन
निवाई वार्षिक परीक्षा से पूर्व कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का शैक्षणिक स्तर जांचने के लिए किया जाएगा आंकलन। कोरोना काल के दौरान विद्यालय बंद रहने एवं शिक्षण कार्य बाधित होने के कारण आए लर्निंग गेप को दूर करने और कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का परीक्षा पूर्व शैक्षणिक स्तर जांचने के लिए राहोली में पंचायत स्तर पर गुणवत्ता आंकलन किया जाएगा।
पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि इस परीक्षा में राहोली पंचायत क्षेत्र के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल होगे। आंकलन प्रपत्र निर्माण हेतु अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से रिसोर्स पर्सन आशीष शर्मा एवं राहोली पंचायत के प्राथमिक कक्षा शिक्षकों के साथ मिलकर आंकलन प्रपत्रों का निर्माण कार्य किया गया।
यह आंकलन 25 मार्च से 28 मार्च तक चरणबद्ध रूप से राहोली पंचायत के सभी विद्यालयों में किया जाएगा। इसके लिए पंचायत स्तर पर विशेष टीम का निर्माण किया गया है । जिसमे परीक्षा संयोजक जयनारायण मीणा, सह संयोजक सुरज्ञान लाल जाट, पेपर कॉर्डिनेटर दिनेश कुमार बैरवा को बनाया गया है| पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, राहोली डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि इस गुणवत्ता आंकलन का उद्देश्य विद्यार्थियों का वर्तमान शैक्षणिक स्तर जानना है। इस आंकलन की सहायता से ऐसे विद्यार्थियों जिनका स्तर कक्षा के अनुरूप नहीं है उनके साथ शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के लिए आवश्यकतानुसार विशेष प्रयास किए जा सकेंगे।