शिविर:बिजली समस्या समाधान शिविर आज
महवा विधुत निगम द्वारा महवा उपखंड के 5 स्थानों पर विधुत विभाग के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता की मौजूदगी में प्रातः 8 से साय 4 बजे तक बिजली समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा। जिसमें उपभोक्ताओं के विधुत बिल, वी.सी.आर, बंद मीटर, मीटर रीडिंग, कलेक्शन से संबंधित समस्याओं का मौके पर निस्तारण करेंगे साथ ही बकाया विधुत बिलों में नियमानुसार पैनल्टी की छूट दी जाएगी। सहायक अभियंता ने बताया कि 1 अप्रैल से घरेलु उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक प्रतिमाह राजस्थान सरकार की तरफ से मुफ्त बिजली की घोषणा की गई है। उक्त छूट पुरानी बकाया राशि जमा होने पर ही लागू होगी।
इसी प्रकार कृषि उपभोक्ताओं को भी सरकार द्वारा एक हजार रूपये प्रतिमाह विधुत उपभोग पर छूट दी जाएगी। ये सभी लाभ पुरानी समस्त बकाया राशि जमा होने पर ही दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आई.टी. केन्द्र बालाहेडी, आई.टी. केन्द्र समलेटी, 33/11 के.वी. सब-स्टेशन सिन्दूकी, आई.टी. केन्द्र मंडावर, आई.टी. केन्द्र बनावड़, आई.टी. केन्द्र सांथा, आई.टी. केन्द्र गहनौली, आई.टी. केन्द्र खेड़ला बुजुर्ग में इन शिविरों का आयोजन होगा।