Fri. Nov 8th, 2024

फिर प्रभावित होगी वाटर सप्लाई:बीसलपुर पाइप लाइन लीकेज दुरुस्त करने के लिए लिया शटडाउन; एक चौथाई पानी कम मिलेगा

अजमेर बीसलपुर पाइप लाइन व सिस्टम के रखरखाव को लेकर दो दिन लिए गए शटडाउन से गड़बड़ाई वाटर सप्लाई बड़ी मुश्किल से पटरी पर आई और अब फिर प्रभावित होगी। गर्मी के दिनों में वैसे ही पानी की किल्लत गहराने लगी है और पाइप लाइन में लीकेज के चलते फिर से 20 घंटे का शटडाउन लिया गया है। ऐसे में एक चौथाई की पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी।

केकड़ी से सरवाड़ के बीच दो पाइप लाइन है। इसमें से सीमेन्ट की पाइप लाइन में लीकेज हो गया है। इसे दुरस्त करने के लिए सोमवार सुबह 10 बजे से शटडाउन लिया गया है। ऐसे में 20 घंटे पानी की आपूर्ति नहीं होगी। जिससे एक चौथाई पानी अजमेर को कम मिलेगा। शहर में प्रतिदिन बीसलपुर से 130 एमएलडी पानी लिया जाता है, पुरानी पीएससीसी यानि सीमेन्ट लाइन से करीब 30 एमएलडी पानी रोजाना अजमेर पहुंचता है। बाकी 100 एमएलडी पानी मेटेलिक लाइन से आता है। पीएससीसी लाइन को सुबह 10 बजे से दुरुस्त करने का काम प्रारंभ किया गया।

जल संसाधन विभाग के SE राजीव कुमार सुगोत्रा ने बताया कि शटडाउन से पानी की आपूर्ति ठप नहीं होगी, लेकिन एक चौथाई पानी कम मिलेगा। इससे अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़ की जलापूर्ति आशिंक रूप से प्रभावित होगी। विभाग दो दिनों तक अब उन इलाकों में कटौती करेगा, जो लगातार 48 घंटे में चले आ रहे हैं। प्रयास रहेगा कि जलापूर्ति ज्यादा प्रभावित नहीं हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *