Fri. Nov 8th, 2024

चिकित्सा मंत्री ने किया भूमि का अवलोकन:लालसोट में 46 करोड़ रुपए की लागत से 16 बीघा भूमि में बनेगा MCH हॉस्पिटल, जल्द खुलेगा नर्सिंग कॉलेज

दौसा चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि लालसोट उपखंड मुख्यालय पर 46 करोड रुपए की लागत से एमसीएच हॉस्पिटल का निर्माण होगा, इसके लिए सरकार द्वारा 8 बीघा जमीन जिला स्तरीय हॉस्पिटल के पास में ही आवंटित करने की प्रकिया शुरू कर दी है। एमसीएच हॉस्पिटल जिला स्तरीय हॉस्पिटल के पास में ही बनेगा, जिससे मरीजों को चिकित्सा सुविधाओं का पूरा लाभ मिल सकेगा। इसके साथ ही लालसोट में नर्सिंग कॉलेज खोले जाने की बात कहते अधिकारियों को कॉलेज के लिए जगह भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

चिकित्सा मंत्री ने रविवार को श्यामपुरा कलां रोड पर जिला स्तरीय हॉस्पिटल तथा एमसीएच हॉस्पिटल के निर्माण के लिए आवंटित होने जाने वाली जगह का अवलोकन किया। मौके पर मौजूद तहसीलदार तथा राजस्व टीम को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 16 बीघा जमीन पर जिला हॉस्पिटल तथा एमसीएच हॉस्पिटल का निर्माण होगा। सड़क के फ्रंट पर अस्पताल का भवन होगा तथा डॉक्टरों को रहने के लिए क्वार्टर पीछे की तरफ बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया की लोगों को अस्पताल पहुंचने में आसानी हो इसके लिए सभी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय हॉस्पिटल के निर्माण का टेंडर हो चुका है। एमसीएच हॉस्पिटल जो जिला स्तर का होगा उसके लिए सरकार द्वारा 46 करोड़ स्वीकृत किए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लालसोट में जल्द ही नर्सिंग कॉलेज में खुलेगा इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि लालसोट विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जिला स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *