जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रीक ट्रेन:सीआरएस ने किया चिड़ावा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, लोहारु तक अब बिजली से चलेगी ट्रेन
झुंझुनूं से लोहारू तक रेलवे ट्रेक के विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद अब जल्द ही इस ट्रेक पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ेगी। जिसके लिए सीआरएस आरके शर्मा ने रविवार को ट्रेक का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रेक पर स्थापित प्वॉइंट्स, सिग्नल, ओएचई वायरिंग और स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के बाद अब ओके रिपोर्ट मिलते ही जल्द ही जयपुर से लोहारू के बीच ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होनी शुरू हो जाएगी।
कुछ अन्य ट्रेन भी इस मार्ग पर शुरू होने की आशा है। इस दौरान डीआरएम नरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।