आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। देश की चर्चित टी-20 लीग में अभी तक तीन मैच खेले गए हैं और तीनों ही रोमांचक रहे हैं। लेकिन रविवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया तीसरा मैच बल्लेबाजों के नाम रहा। दोनों पारियों में मिलाकर यहां 400 से अधिक रन बने, जिसमें पंजाब किंग्स ने धमाकेदार जीत दर्ज की। पंजाब ने 19 ओवर में ही पांच विकेट खोकर 206 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। पंजाब ने इसके साथ ही एक खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली। पंजाब किंग्स अब सबसे ज्यादा बार 200 से अधिक रन का पीछा करने वाली टीम बन है।
पंजाब ने चौथी बार 200+ के लक्ष्य को हासिल किया
पंजाब ने आईपीएल इतिहास में चौथी बार 200 से अधिक का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। इसी का साथ उसने चेन्नई सुपर किंग्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सीएसके ने तीन बार 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य को हासिल किया है।
पंजाब के 200 से अधिक के सफल रन चेज
- 206 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2014
- 206 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2014
- 206 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2022
- 201 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2010
पंजाब की तरफ से नहीं लगा अर्धशतक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डुप्लेसिस के 88 रनों की मदद से दो विकेट खोकर 205 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पंजाब ने शुरू से ही आक्रामक रूक अपनाया और तेजी से रन बनाए। पंजाब की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया लेकिन टीम ने 19 ओवर में ही 208 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। पंजाब की तरफ से इस मैच में तीन खिलाड़ियों ने 190 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसमें ओडीन स्मिथ ने 300 से अधिक के स्ट्राइक रेट से आठ गेंदों में 25 रन बनाए और नाबाद रहे।